राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2020– इस jansoochna.rajasthan.gov.in पोर्टल पर आप राजस्थान की सभी योजनाओ की जानकारी और सरकारी सेवाओं की शिकायत कर सकते है | इसके लिए आपको Rajasthan Jan Soochna Portal पर Registration करना होगा |
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने 13 सितम्बर 2019 को राजस्थान जन सूचना पोर्टल को लॉन्च किया था एक समारोह में जो कि बिरला सभागार में हुई थी। इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश की 13 विभागों की लगभग 81 सरकारी योजनाओं के बारे में नागरिक जान पाएँगे तथा उन योजनाओं के लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे। आज इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको Rajasthan Jan Soochna Portal 2020 की जानकारी प्रदान करेंगे। अतः सभी जानकारियों की प्राप्ति के लिए कृपया यह आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़ें।
इस पोर्टल को सूचना प्रौद्योगिकी तथा संचार विभाग ने तैयार किया है। इस पोर्टल के लॉन्च होने के पूर्व लोगों को कोई भी इंफॉरमेशन पाने के हेतु 2005 अधिनियम की धारा 4 (2) के मुताबिक पत्र देना होता था एवं 120 दिनों के भीतर इंफॉरमेशन अपडेट करना होता था। पर अब घर पर रह कर ही उन्हें सारी इंफॉरमेशन मिल जाएगी। इसके माध्यम से सरकारी कामों में जवाबदेही और पारदर्शिता निश्चित होगी।
Rajasthan Jan Soochna Portal से जुड़े कुछ तथ्य:
नाम | राजस्थान जन सूचना पोर्टल |
विभाग | सूचना प्रौद्योगिकी तथा संचार विभाग |
किसके द्वारा लॉन्च किया गया | श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा |
कब लॉन्च किया गया | 13 सितम्बर 2019 को |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ |
Rajasthan Jan Soochna Portal पोर्टल के उद्देश्य:
- नागरिकों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना।
- नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना।

पोर्टल के लाभ:
- पोर्टल के लाभ की प्राप्ति नागरिकों को घर पर रह कर ही हो सकेगी।
- इस पोर्टल के माध्यम से भ्रष्टाचार भी कम हो सकेगा।
- नागरिकों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से मिल सकेगी।
- राजस्थान सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी योजनाओ और सेवाओं की जानकारी, शिकायत और समाधान सभी आप इस जन पोर्टल से कर सकते है |
- इस पोर्टल का प्रदेश के निवासियों को अधिक लाभ देने के लिए सरकार जल्दी ही सभी ग्राम पंचायतों में सूचना कियोस्क (JanSuchana Kiosk) और कस्बों में ई-मित्र केंद्र बनाएगी |
Rajasthan Jan Soochna Portal पोर्टल से संबंधित विभाग:
- ऊर्जा विभाग
- सहकारिता विभाग
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
- राजस्व विभाग
- श्रम और रोज़गार विभाग
- खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति विभाग
- प्रशासनिक सूचना विभाग
- खान तथा भूविज्ञान विभाग
- प्राथमिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग
- जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग
- चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग
- ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग
- आयोजना और सूचना प्रौद्योगिकी तथा संचार विभाग
पोर्टल से जुड़े योजनाओं की लिस्ट:
- एस.बी.एम
- कोविड 19 अनुग्रह राशि योजना
- ई-पंचायत
- आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना
- महात्मा गाँधी नरेगा श्रमिक जानकारी
- सूचना का अधिकार
- राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना
- शाला दर्पण
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली
- विशेष योग्यजनों की जानकारी
- अल्पकालीन फसली ऋण
- पालनहार योजना तथा लाभार्थी की इंफॉरमेशन
- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीद तथा भुगतान की इंफॉरमेशन
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी की इंफॉरमेशन
- गिरदावरी की नकल
- खनन तथा डीएमएफटी
- छात्रवृत्ति
- Forest Right Act, Community Forest Rights
- Ration Card की इंफॉरमेशन
- श्रमिक कार्डधारकों की इंफॉरमेशन
- बिजली के उपभोक्ताओं से जुड़ी इंफॉरमेशन
- ई-मित्र कियोस्कों की इंफॉरमेशन

Rajasthan Berojgari Bhatta Status on Jan Suchna Portal
भारत में बेरोजगारी भी एक बहुत बड़ी समस्या है | और राजस्थान में भी काफी संख्या में बेरोजगार हैं | बेरोजगारों की मदद करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की है | अगर आप बेरोजगार हैं और आपको Berojgari Bhatta लेना है तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा | और अगर आपने बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रखा है | और फिर भी आप को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलता है | तो इसकी जानकारी आप राजस्थान जन सूचना पोर्टल से देख सकते हैं |
इसके लिए सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल पर 32 नंबर की योजना जिसका नाम है रोजगार उस पर क्लिक करना होगा इसके बाद में आपके पास दो ऑप्शन आएंगे
- रोजगार भत्ता के लिए आवेदन की स्थिति (Employment Allowance Application Status)
इसमें आप अपने बेरोजगारी भत्ता की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इसके लिए आपके पास अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर होना चाहिए |

2. रोजगार भत्ता के लिए आवेदन की स्थिति क्षेत्र वार (Employment Allowance Application Status Area Wise)
इस तरीके से आप अपने आसपास के एरिया या गांव के सभी लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |जो बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर चुके हैं या जिन को Berojgari Bhatta मिल रहा है या जिन को बेरोजगारी भत्ता मिलना बंद हो गया क्योंकि उन्होंने अपने 2 वर्ष पूरे कर लिए बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करते हुए |
उदाहरण के तौर पर हमने यहां पर Sikar जिले के Laxmangarh तहसील के Manasi गांव का चयन किया है |

यह सब डाटा फिल करने के बाद में सामने यह निकल कर आया है कि आपकी गांव में कुल 41 लोग हैं | जिन्होंने बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन किया है | इस तरह से आप भी अपने क्षेत्र में Berojgari Bhatta प्राप्त करने वालों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

Manasi is a small village in Laxmangarh Tehsil and Sikar District.
राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर आवेदन इस तरह करें:
- पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट अर्थात् https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ को विज़िट करना पड़ेगा।
- इसके बाद उनके सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर होम पेज आ जाएगा।
- होम पेज पर Schemes/Services के सेक्शन को उन्हें क्लिक करना पड़ेगा।
- फिर जिन सर्विसेज़ में उन्हें आवेदन करना है उसे चुनना पड़ेगा।
- इसके बाद उनके सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक फॉर्म आएगा।
- फॉर्म में पूछी हुई सारी इंफॉरमेशन उन्हें भरनी पड़ेगी और उसके बाद जरूरी दस्तावेज़ अटैच कर के उन्हें सबमिट के बटन को क्लिक करना पड़ेगा।
- इस प्रकार उनका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।
Rajasthan Jan Soochna Portal पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया:
- पहले आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ को विज़िट करें।
- इसके बाद उनके सामने स्क्रीन पर होम पेज आ जाएगा।
- होम पेज पर 'शिकायत या समस्या दर्ज' के ऑप्शन को वे क्लिक करें।
- फिर उनके सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर राजस्थान संपर्क पोर्टल आ जाएगा।
- पोर्टल पर 'शिकायत दर्ज करें' के ऑप्शन को वे क्लिक करें।
- इसके बाद उनके सामने एक फॉर्म आएगा।
- फॉर्म में पूछी हुई सारी इंफॉरमेशन वे भरें और उसके बाद सबमिट के बटन को क्लिक करें।
- इस प्रकार वे शिकायत दर्ज कर सकेंगे।
राजस्थान जन सूचना के ऐप को इस प्रकार डाउनलोड करें:
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ।
- फिर 'जन सूचना राजस्थान' को सर्च बॉक्स में टाइप करें। (Download Jan Soochna Portal Aap with single click)

- इसके बाद सर्च का जो बटन होगा उसे दबाएँ।
- फिर कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक लिस्ट आ जाएगी।
- लिस्ट के ऊपर जो विकल्प होगा उसे दबाएँ।
- इसके बाद इंस्टॉल का जो बटन होगा उसे दबाएँ।
- फिर मोबाइल में जन सूचना ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
सहायता केंद्र की infromation इस प्रकार देखें:
- पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ को विज़िट करना पड़ेगा।
- इसके बाद उनके सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर होम पेज आ जाएगा।
- होम पेज पर 'Help Desk' के ऑप्शन को उन्हें क्लिक करना पड़ेगा।
- फिर उनके सामने स्क्रीन पर अगला पेज आ जाएगा जिस पर सहायता केंद्र की इंफॉरमेशन होगी।
संपर्क करने की Details:
अगर आपको पोर्टल से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें-
18001806127
कुछ सामान्य प्रश्न तथा उनके उत्तर (FAQs):
जी नहीं, जन सूचना पोर्टल से इंफॉरमेशन प्राप्ति हेतु किसी भी आईडी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
जी हां, आप अपने रजिस्ट्रेशन या आधार नंबर की सहायता से देख सकते है |
आप जन सूचना पोर्टल पर 27 नंबर की योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर क्लिक करके अपने आवेदन की स्थिति जान सकते है | इसके लिए आपको अपना आवेदन नंबर डालना होगा |
राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर अपनी एवं पंचायत से district तक की इंफॉरमेशन मिल सकेगी।
जी नहीं, जन सूचना पोर्टल पर ई-मित्र के ज़रिए इंफॉरमेशन पाने हेतु कोई भी फीस नहीं लगती है।
हम यह उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल अवश्य पसंद आया होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यह आप हमारे साथ कमेंट के माध्यम से अवश्य शेयर करें।
The post राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2020 jansoochna.rajasthan.gov.in पर करे शिकायत, पंजीकरण और सुचना ले appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.
Category : Complaint kaise rajasthan sarkar seva ki,Jan Soochna Portal,jansoochna.rajasthan.gov.in,Latest News Update,Rajasthan,Rajasthan Sarkari Yojana,Rajasthan Sarkari Yojana ki jankari,resultuniraj,Sarkari Yojana
0 Comments