पीटीईटी परीक्षा 2019 की फ़ीस रिफंड के लिए 20 नवम्बर 2020 तक आवेदन करे,अभ्यर्थी अपने रोल नंबर, स्वयं के बैंक की खाता संख्या बैंक पास बुक की प्रतिलिपि,PTET 2019 का रिफंड पाने के लिए मूल चैक को डाक से भेजे, अधिक जानकारी के लिए विजिट करे-http://ptetdcb2020.com/
नई सूचना-29 अक्टूबर 2020-:पीटीईटी 2019 परीक्षा में काउंसलिंग के उपरांत जिन अभ्यर्थियों का प्रवेश न होने अथवा रिपोर्टिंग न करने के कारण फ़ीस रिफंड होनी थी और अभी तक किसी भी कारण से रिफंड नहीं हो पाई है, वे अपने रोल नंबर एवं स्वयं के बैंक खाता की पास बुक की प्रतिलिपि दिनांक 20 नवम्बर 2020 तक पीटीईटी 2019 के ई-मेल आईडी ptetfund@gmail.com पर मेल कर दे अथवा मोबाइल नंबर 8432756380 पर वाट्सअप कर देवे |
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में राजस्थान PTET परीक्षा 2020 की स्थगित हुई परीक्षा और PTET 2019 का रिफंड कैसे प्राप्त कर सकते हो, इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताएगी |
राजकीय डूंगर महाविधालय, बीकानेर ने PTET 2020 के लिए जनवरी 2020 में विज्ञापन जारी किया था | PTET 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 20 जनवरी से 15 अप्रैल 2020 तक निर्धारित की गई थी |
Rajasthan PTET Syllabus 2020 | Rajasthan PTET Admit Card 2020 |
Pre B.Ed. Paper Solution 2020 | Pre– PTET Application Form |
लेकिन देश कोरोना महामारी के कारण से देश में मार्च के अंतिम सप्ताह से लॉकडाउन लगा दिया गया था | जिसके कारण से 10 मई 2020 को आयोजित होने वाली PTET 2020 को स्थगित करना पड़ा | इसके अलावा जो अभ्यर्थी PTET 2020 के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे |

उनको आवेदन करने के लिए एक मौका और दिया गया है | अब आप PTET 2020 के लिए 30 जून 2020 तक आवेदन कर सकेंगे | राजस्थान प्री बीएड परीक्षा 2020 की अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक जरूर पढ़े |
राजस्थान प्री बीएड परीक्षा 2020 की जानकारी देखे-
इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको राजस्थान PTET परीक्षा 2020 की सम्पूर्ण जानकारी एक टेबल के माध्यम से समझा रही है | जिससे आप परीक्षा के बारे में आसानी से समझ सकेंगे |
पाठ्यक्रम का नाम | प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट एवं 4 वर्षीय बी.ए. बीएड। / बी.एस.सी. बी.एड. 2020 |
परीक्षा का नाम | PTET 2020 |
अधिसूचना संख्या | 01 /2020 |
विज्ञापन जारी हुआ | 15 जनवरी 2020 |
पात्रता | PTET के लिए-स्नातक/ स्नातकोत्तर या इसके समतुल्य बीए.बीएड/ बीएससी बीएड के लिए-10+2 या इसके समकक्ष |
ऑनलाइन आवेदन की उपलब्धता (बीए.बीएड/ बीएससी बीएड टेस्ट 2020) | 20 जनवरी 2020 से |
परीक्षा शुल्क एवं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (बीए.बीएड/ बीएससी बीएड) | 02 मार्च 2020 तक |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि (बीएड दो वर्षीय पीटीईटी 2020) | ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि (बीएड दो वर्षीय पीटीईटी 2020) |
परीक्षा शुल्क एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि (बीए.बीएड/ बीएससी बीएड) | 06 मार्च 2020 तक |
अधिकारिक वेबसाइट | www.ptetdcb2020.com & www.ptetdcb.2020.org |
परीक्षा तिथि | 10 मई 2020 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि एवं परीक्षा स्थगित होने की सूचना जारी हुई | 08 जून 2020 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 30 जून 2020 |
नई परीक्षा तिथि | 16 अगस्त 2020 (संभावित) |
ऐसे प्राप्त करे PTET 2019 का रिफंड-
अगर आपने PTET 2019 की काउन्सलिंग प्रक्रिया में भाग लिया था | लेकिन आप प्रवेश से वंचित रहे गए थे, और आपको अभी तक फ़ीस रिफंड नहीं हुई है या फिर आपको चैक मिल तो गया था | लेकिन लॉकडाउन के कारण चैक अवधिपार हो गया हो |
गणित के नोट्स हिन्दी मे | Hindi Grammar Notes |
Reasoning Study Material | Rajasthan General Knowledge Topics |
इसके लिए हमारी टीम आपको कुछ आसान स्टेप बता रही है | जिसके माध्यम से आप आसानी से अपनी फ़ीस का रिफंड ले सकेंगे |
- अपने खाता संख्या की सम्पूर्ण जानकारी देवे |
- खाता धारक का नाम |
- अपने अकाउंट के नंबर |
- बैंक के IFSC कोड |
- जिनके पास अवधिपार चैक उपलब्ध है, वे मूल चैक को भेजे |
इन सब की जानकारी आप एक प्रार्थना-पत्र के साथ इस कार्यालय को डाक के माध्यम से अविलम्ब भिजवायें | जिससे आपको आपकी फीस का रिफंड मिल सके |
यहाँ से देखे-राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2020 की सम्पूर्ण जानकारी
PTET 2020 से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल?
आप अब 30 जून 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|
नई परीक्षा तिथि के अनुसार PTET 2020 की परीक्षा 16 अगस्त 2020 को आयोजित होगी|
आप एक प्रार्थना पत्र के साथ अपने बैंक खाते की जानकारी डाक के माध्यम से भेज देवे |
इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है, अगर हालत सामान्य रहे तो परीक्षा 16 अगस्त 2020 को ही आयोजित होगी|
नोट-दोस्तों अगर आपको हमारी टीम द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो, आप इस सूचना को सोशल मीडिया (वाट्सअप, फेसबुक) और मित्रो के साथ जरूर शेयर करे-धन्यवाद
The post राजस्थान PTET 2019 का रिफंड ऐसे प्राप्त करे-FEE Refund Notice appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.
Category : http://ptetdcb2020.com/,Latest News Update,Rajasthan Pre B.Ed. ke Admit Card,Rajasthan PTET Exam 16 August ko hogi,Rajasthan PTET ke online form,resultuniraj
0 Comments