01 Oct 2020 Current Affairs: Hello Friends आज के इस Post में हम आपके लिए 01 Oct 2020 Current Affairs MCQ (Multiple Choice) Question Series को आपके लिए लेकर आए हैं।
01 Oct 2020 Current Affairs
नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी यह जानते हैं की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु हम अपने Website पर अब Daily Current Affairs को प्रकाशित करते हैं। जिसके अंतर्गत आपको प्रतिदिन के सम्पूर्ण महत्वपूर्ण प्रश्न मिल जाते हैं।
यह Current Affairs Series Multiple Choice Questions पर आधारित होती है जिसके अंतर्गत आपको सभी प्रश्नों के लिए 4 विकल्प दिए जाते हैं और उसके साथ ही उस प्रश्न का सही उत्तर भी दिया जाता है। हमारी कोशिश होती है की हम विकल्प में उन्ही उत्तरों को रखें जोकि सामानांतर हो, इससे आपके बौद्धिक विकास भी होता है।
साथ ही आपको सही उत्तर की जानकारी भी मिल जाती है। जिनके द्वारा आप बेहतर तरीके से अपने आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Current Affairs को बेहतर से तैयार कर सकते हैं। इन प्रश्नोत्तर श्रृंखला से सम्बंधित अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमें Comment Box में जरूर बताएं।
और इसके साथ ही आज से हम इन सभी प्रश्नों के अंत में पिछले दिनों बताये गए Current Affairs से एक प्रश्न को भी रखेंगे, जिसका उत्तर आप हमें Comment Box में देंगे, अगर इस पर Response अच्छा रहा तो आने वाले समय में हम एक प्रतियोगिता का भी आयोजन करेंगे, जिससे वह सभी छात्र लाभ ले सकेंगे जोकि हमारे Website पर प्रतिदिन आते हैं और अपने आगामी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं।
01 Oct 2020 Current Affairs MCQ
प्रश्न 01. हाल ही में विश्व ह्रदय दिवस कब मनाया गया है ?
- 27 सितम्बर
- 29 सितम्बर
- 28 सितम्बर
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 02. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री डिजिटल बिजनेस प्लान की घोषणा की है ?
- श्री लंका
- बांग्लादेश
- ऑस्ट्रेलिया
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 03. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य को झुग्गी मुक्त बनाने के लिए स्लम अपग्रेडेशन कार्यक्रम शुरू किया है ?
- झारखंड
- ओडिशा
- कर्नाटक
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 04. हाल ही में अलपन बंदोपाध्याय को किस राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है ?
- कर्नाटक
- आंध्र प्रदेश
- पश्चिम बंगाल
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 05. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने नमामि गंगे मिशन के तहत छह मेगा परियोजनाओं का उद्घाटन कहाँ किया है ?
- बिहार
- पश्चिम बंगाल
- उत्तराखंड
- इनमें से कोई नहीं
Daily Current Affairs
प्रश्न 06. हाल ही में NSG के DG का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है ?
- विष्णु भूषण
- एस एस देसवाल
- एके सिंह
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 07. हाल ही में किस राज्य ने छात्रों के लिए रेडियो पाठशाला आयोजित करने की घोषणा की है ?
- हरियाणा
- पंजाब
- ओडिशा
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 08. हाल ही में किस कंपनी ने ग्राहकों के लिए डिजिटल सुरक्षा समूह बीमा की पेशकश करने के लिए बजाज आलियांज के साथ समझौता किया है ?
- अमेजन
- फ्लिपकार्ट
- Paytm
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 09. हाल ही में TRAI का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
- देवेंद्र जोशी
- शोएब हसन
- पी डी वाघेला
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 10. हाल ही में ICRA ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
- -9.6%
- -11%
- -8.4%
- इनमें से कोई नहीं
Daily Current Affairs
प्रश्न 11. हाल ही में RBI के ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए किसे चुना गया है ?
- अक्षय कुमार
- अनुपम खेर
- अमिताभ बच्चन
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 12. हाल ही में 'सैयदा अनवरा तैमूर' का निधन हुआ है, वे किस राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री थीं ?
- हरियाणा
- असम
- राजस्थान
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 13. हाल ही में कहाँ 1000 सरकारी स्कूलों में वर्षा जल संचयन परियोजनाएं स्थापित की गयी है ?
- जैसलमेर
- जोधपुर
- वडोदरा
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 14. हाल ही में 'मोक्टर ओअने' को किस देश का प्रधानमंत्री नामित किया गया है ?
- सूडान
- माली
- इथियोपिया
- इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 15. हाल ही में किस शहर ने रेजिलिएशन श्रेणी में UNESCO पुरस्कार जीता है ?
- भोपाल
- हैदराबाद
- सूरत
- इनमें से कोई नहीं
पिछले दिनों के प्रश्नों में से एक (सही उत्तर Comment में बताएँ)
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य सरकार ने खुली सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाया है ?
- झारखंड
- महाराष्ट्र
- कर्नाटक
- इनमें से कोई नहीं
In Conclusion
इस Page में हमने 01 Oct 2020 Current Affairs Questions को रखा है जोकि आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और आपको इन प्रश्नों को जरूर पढ़ना चाहिए। अगर यह जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें।
इन्हें भी जरूर देखें
- 30 September 2020 Current Affairs MCQ in Hindi (Daily Current Affairs)
- 29 September 2020 Current Affairs MCQ in Hindi (Daily Current Affairs)
The post 01 Oct 2020 Current Affairs MCQ in Hindi (Daily Current Affairs) appeared first on Latest Carer News.
Category : latestcarernews
0 Comments